बिहार : सरकार की नीति के विरोध में अर्द्धनग्न प्रदर्शन


रिपोर्टर मनीष कुमार 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा नासीर खान की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन का शुरू हुआ। श्री खान द्वारा अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार के संविदा नीति और कार्यपालक सहायकों के प्रति दोहरी नीति का विरोध प्रदर्शन किया गया। कचहरी चौक से मीना बाजार गांधी चौक होते हुए छतौनी चौक, बरियारपुर चौक होते हुए धरना स्थल पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन समाप्त हुई। उक्त धरना प्रदर्शन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पूर्वी चंपारण के संयोजक हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों संघ के अधिकारी ने भाग लिया। ज़िला सचिव सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि हमारी लड़ाई बेल्ट्रान  से या उसके डाटा इंट्री ऑपरेटर से नहीं है। हमारी लड़ाई सरकार की दोहरी नीति से है, जो कार्यपालक सहायक और डेटा इंट्री ऑपरेटर को लड़ाने का काम कर रही है। सरकार की नीति तब स्पष्ट कही जा सकती है, जब सरकार बेल्ट्रान के ऑपरेटर को BPSM में मर्ज कर दे। सरकार की छवि तब धूमिल हुई जब स्वास्थ्य विभाग के सहायक को हटाकर प्राइवेट कंपनी के आदमी को बहाल कर दिया गया। ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सभा का संचालन किया। श्री शर्मा ने बताया कि हम सभी 24 मार्च 21 को राज्य संघ के आह्वान पर विधानसभा का घेराव करने का कार्य करेंगे। सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गेन तो हम आमरण अनशन पर भी बैठेंगे। विजय शर्मा द्वारा बताया गया है कि  नगर परिषद, नगर पंचायत, लोहिया स्वच्छ्ता भारत अभियान में कार्य कर रहे कार्यपालक सहायक साथियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्हें बढ़ा मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उक्त धरना में शक्तिनाथ तिवारी, पंकज सिन्हा, केशव कुमार आदि नेता सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक कमलेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, संजीव कुमार, पिंकी कुमारी, राहुल कुमार, दीपिका कुमारी, निशि कुमारी, प्रिंस कुमार, अनिल कुमार यादव, कमलेश कु प्रसाद, राजेश कुमार, चांद तारा, मो नसीम अख्तर, अजीत कुमार, सरोज कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, वली अहमद फरीदी, विजय कुमार, मुकेश प्रसाद व्यलेंद्र भूषण, मंटू कुमार, श्याम जी दास, मुकेश कुमार ठाकुर, सुनील कुमार, जलेश्वर प्रसाद यादव और कई कार्यपालक सहायक मौजूद थे।  इसकी जानकारी मासूम रजा मीडिया प्रभारी ने दी।

Post a Comment

أحدث أقدم