रिपोर्टर मुहम्मद गुड्डू
नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आठ सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी आरटीपीएस काउटर बंद रहा । कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से अंचल, आपूर्ति व कृषि विभाग से संबंधित कार्य ठप हो गया है। जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा परेशान हैं । बिहार राज्य कार्यपालक संघ के बैनर तले आयोजित आरटीपीएस कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं । नौतन आरटीपीएस केंद्र में ताला लटकने से प्रमाण पत्रों सहित अन्य योजनाओं के लाभ दिलाने का काम बाधित है । आरटीपीएस कर्मी डीएन राव, राजन कुमार, अमरेनदर कुमार, गुडिया कुमारी आदि ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी दिनांक 5-2-२०२१ के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग कर्मी कर रहे हैं । साथ ही मानदेय बढोतरी, महिला कर्मी को अवकाश अवधि बढाने तथा हर सरकारी सुविधाओं का लाभ सरकार को देना पडेगा, अन्यथा कर्मी का हड़ताल जारी रहेगी ।
एक टिप्पणी भेजें