रिपोर्टर - अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में भारी गड़बड़ी को लेकर बथना पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मुखिया हाय हाय का नारा बुलंद किया। इस संदर्भ में उक्त पंचायत के निवासी सजाद खां ने बताया कि हमारे पंचायत के वार्ड नं.-05 में नल जल की स्थिति बद से बदतर है। हर जगह नल के जल का पवंरा लग जा रहा है।कई एक जगह का लगा पाईप फूट जाने की वजह से पानी नल से बाहर बहता है। इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे पंचायत में लाईट की समस्या कुछ ऐसे घर हैंं, जहां नल जल का कनेक्शन तक नहीं किया गया है। इंदिरा आवास की समस्या सहित कई अन्य समस्याओं से घिरा बथना पंचायत का वार्ड नं.-05 की है। वार्ड सदस्य फूल खां ने बताया कि ये सभी आरोप निराधार हैं। जगह-जगह लोग नल लगा ले रहें हैं, काट दे रहें हैं।
एक टिप्पणी भेजें