बिहार : बैंकों में लटके रहे ताले, ग्राहक परेशान


रिपोर्टर मुहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र मे अवस्थित करीब आधा दर्जन सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण बैंकों में ताले लटके रहे। सोमवार को ग्रामीण इलाके के लोग प्रखंड मुख्यालय अवस्थित विभिन्न बैंकों में आये लेकिन ताला लटका देख सभी लोग अपने घर लौट गये। बैंकों के बंद रहने से सैकड़ों लोगों  का कार्य बाधित हो गया। पैसे की कमी के कारण सुबह से ही लोग बैंकों के दरवाजे पर खड़े रहे।लेकिन समय जब बैंक नहीं खुले तो लोगों ने इधर उधर पूछना शुरू किया। जब यह पता चला कि  बैक कर्मी हड़ताल पर है, बैंक नहीं खुलेंगे तो लोग अपने अपने घर लौट गये। बैंकों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से लेकर व्यवसायी वर्ग को काफी नुकसान पहुंचा है।

Post a Comment

أحدث أقدم