बिहार : फुटबॉल मैच में बसवरिया ने खडडा टीम को तीन गोल से किया पराजित



रिपोर्टर मुहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला फुटबॉल एसोसिएशन बेतिया के बैनर तले अर्जुन साह विक्रम साह मेमोरियल मैच के अंतिम दिन का मैच खडडा स्टेडियम में बसवरिया और जवाहर क्लब खडडा के टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया । मैच का शुभारंभ पंचायत के पूर्व मुखिया काशी चौधरी और खाडा पंचायत के मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोबिन उर्फ सनी खान ने खिलाड़ियों  से परिचय पात्र कर मैच का शुभारंभ कराया। इस मौके पर मोबिन खान ने ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों को अनुशासनपूर्वक खेल का प्रदर्शन करना चाहिए ।साथ ही आपसी भाईचारे के साथ खेल खेलने का आग्रह किया। इस दौरान खडडा  पंचायत के भावी मुखिया मोबीन उर्फ सन्नी खा ने खडडा टीम को जर्सी और अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मैच को सफल बनाने में लगें निर्णायक मंडल को आयोजन कमिटी ने सम्मानित किया। मौके पर समाजसेवी राजेश शर्मा, किशोरी साह, बुलेट श्रीवास्तव, नवलकिशोर पाठक, मुनेशवर साह,  हनीफ अंसारी, गोरख यादव, राजन दत द्विवेदी, दीपक कुमार दुबे, आदि मौजूद रहे

Post a Comment

और नया पुराने