जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जबलपुर में अब नकली शहद बनाने की फैक्टरी पकड़ी है, जहां पर हजारों लीटर नकली शहद मिली है। हनुमानताल के मदार टेकरी चौधरी मोहल्ला क्षेत्र में पकड़ी गई फैक्टरी से एक युवक ताराचंद अहिरवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि जबलपुर में नकली आईल, नकली खाद, नकली जीरा सहित अन्य सामान बनाने की फैक्टरी का खुलासा तो पुलिस की टीम पहले कर चुकी है, अब पुलिस ने हनुमानताल के मदार टेकरी चौधरी मोहल्ला क्षेत्र में एक घर पर छापा मारकर नकली शहद बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर के नेतृत्व में आज देर शाम टीम ने छापा मारा, देखा तो गंज में तैयार की गई नकली शहद रखी थी। इसके अलावा ड्रमों में भी नकली शहद स्टॉक कर रखी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक युवक ताराचंद अहिरवार को हिरासत में लिया है जो नकली शहद बनाने का कारोबार लम्बे समय से कर रहा है।
إرسال تعليق