बिहार : पटना पुलिस लाइन में सिलिंडर ब्लास्ट, गाड़ियों के साथ राइफल-इंसास भी राख

किचन से फैली आग,  फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को बुझाने में लगा 1 घंटा 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देर शाम पटना के पुलिस लाइन में भीषण आग लग गई। यह आज के दिन शहर में आगजनी की तीसरी घटना है। पुलिस लाइन में आग उन बैरकों में लगी जो जवानों के रहने के लिए बनाए गए हैं। यह घटना रात करीब 8 :40 बजे की है। हालांकि बगल में ही फायर स्टेशन होने से टीम तुरंत पहुंच गई। फिर भी आग बुझाने में घंटे भर का वक्त लग गया। इस आगजनी में जवानों के सामान के साथ-साथ हथियार और कई गाड़ियां भी जलकर ख़ाक हो गई हैं।

गैस सिलिंडर से आग लगने का शक

बैरक में मौजूद पुलिसवालों के अनुसार इसकी वजह खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा सिलिंडर हो सकता है। इसके फटने के बाद ही आग तेजी से फैली। फिर 12-15 की संख्या में छोटेवाले गैस सिलिंडर और फटे। इससे आग ने तुरंत ही भयानक रूप ले लिया था। गनीमत रही कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचा है। बैरक के पास लगी कई फोर व्हीलर भी जलकर खाक हो गई हैं।

इंसास, AK-47 और राइफल भी जले

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार इस आग में बड़ी संख्या में हथियार जल गए हैं। जलने वाले हथियारों में इंसास से लेकर AK-47 और राइफल भी शामिल हैं। हालांकि इनकी संख्या का सही-सही अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है। आगजनी की वजह से पूरे लोदीपुर इलाके की बिजली काट दी गई है। पुलिस लाइन में घुप्प अंधेरा है। टॉर्च और कृत्रिम रौशनी में ही बचा-खुचा सामान ढूंढने और निकालने का प्रयास हो रहा है। पुलिस लाइन में कंस्ट्रक्शन का भी काम हो रहा था, इस वजह से सामग्री भी जगह-जगह रखी हुईं है। लाइन के अधिकारी अभी नुकसान पर कुछ भी स्पष्ट बोल नहीं रहे हैं। कह रहे हैं, सबकी जांच की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने