बिहार : शरारती तत्वों पर करें कार्रवाई, होली पर चुस्त-दुरुस्त रहे कानून व्यवस्था : जिलाधिकारी


रिपोर्टर मनीष कुमार 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के संयुक्त तत्वाधान में होली पर्व एवं सब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त सभी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को होली पर्व एवं सब-ए-बरात पर्व की शुभकामना देते हुए होली एवं सब-ए-बरात पर कानून व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। संयुक्त आदेश का पालन सख्ती से किया जाए। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष शांति समिति की बैठक कर उसका प्रतिवेदन अविलंब भेजा जाए। उन्होंने होलिका दहन स्थल  से संबंधित प्रतिवेदन (संवेदन शील एवं अति संवेदनशील) अभिलंब गोपनीय शाखा को भेजा जाए।  होली के दिन अश्लील गाने एवं डीजे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया कानून। अगर इस तरह का कहीं से शिकायत मिलती है तो उस डीजे मालिक के ऊपर सख्ती से कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाये। ऐसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है फिर भी होली के अवसर पर कुछ शरारती तत्वों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा नशे का सेवन कर आवंचित हरकत करने की संभावना है, अतः इन शरारती तत्वों पर नजर रखते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शराब बनाए जाने , शराब पीने वाले पर रोक लगाने हेतु कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। लगातार छापेमारी किया जाय, जहां भी कोई कुछ सूचना मिलती है तुरंत कार्रवाई की जाए। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गस्ती लगातार  करते रहे अगर इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो शक्ति से निपटा  जाए। अगर किसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई घटना होती है तो इसकी जबाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। 

सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। 

जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है दूसरे  राज्यों से लोग होली में आ रहे हैं अतः इन की जांच करने हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन मोतिहारी को दिया गया। तथा सभी पदाधिकारी को कोविड-19 के गाइडलाइन को लोगों को अनुपालन कराने हेतु निर्देश दिया गया। 

सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे, कार्य में लापरवाही इसमें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 



Post a Comment

أحدث أقدم