मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा, मेहंदी हसन चौक, कल्याणी, हरिसभा चौक, बनारस बैंक चौक समेत कई स्थानों पर कचरे का अंबार लगा
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। होली को लेकर दो दिनों के बाद भी मंगलवार को शहर के कई इलाकाें से कूड़ा नहीं उठा। इससे ब्रह्मपुरा से बनारस बैंक चौक तक शहर में गंदगी का आलम था। दूसरी ओर, निगम का दावा है कि मंगलवार को पूरे दिन शहर में कचरा उठाया गया। बता दें कि सबसे बदतर स्थिति ब्रह्मपुरा मेन रोड की है। ब्रह्मपुरा, मेहंदी हसन चौक, कल्याणी, हरिसभा चौक, बनारस बैंक चौक समेत कई स्थानों पर कचरे का अंबार लगा है।
वार्ड-17 के पार्षद पवन राम ने बताया, मारवाड़ी हाई स्कूल, बनारस बैंक चौक, लकड़ीढाही बांध समेत कई स्थानाें से कचरा नहीं उठा। इससे लोगों में नाराजगी है। कई अन्य वार्ड के लोगों की शिकायत है कि मंगलवार को कचरा नहीं उठा। सोमवार को होली के कारण कचरा नहीं उठा था। रविवार को भी कई जगह से कचरा नहीं उठाया गया था। इससे शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है। ब्रह्मपुरा मेन रोड के दुकानदारों का कहना है, कुछ दिनों से इस इलाके में कचरा उठाने में लापरवाही बरती जा रही है। इसकी शिकायत निगम से करने के बाद भी कचरा नहीं उठाया गया।
एक टिप्पणी भेजें