बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा : टॉप-10 में बेगसूराय के 6 छात्र, बिजली पंडित को छठवां स्थान


बेगूसराय/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने सोमवार को बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कुल 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स इस बार पास हुए हैं। इस बार तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। रोहतास जिले के संदीप कुमार और जुमाई की छात्रा पूजा कुमारी और शुभलदर्शनी ने टॉप किया है। तीनों छात्रों ने समान 484-484 अंक यानी 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

बेगूसराय के इन छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह

इस बार प BSEB 10TH MATRIC RESULT 2021 में बेगूसराय जिले की भी डंका बचा है। टॉप-10 में बेगूसराय के 4 छात्र और 2 छात्राओं ने जगह बनाई है। श्री रीतलाल उच्च विद्यालय सकरौली बेगसूराय की छात्र तनुश्री ने 483 अंक के साथ बिहार में दूसरा स्थान हालिस किया है। जबकि R S A S हाई स्कूल बलिया बेगूसराय के छात्र अवनीश कुमार ने 482 अंक के साथ टॉप-10 की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं S S R R हाई स्कूल राजौड़ा बेगूसराय की छात्रा मनीषा कुमारी ने 481 अंक के साथ टॉप-10 में चौथा स्थान हासिल किया है। जबकि S P S हाई स्कूल बिनोदपुर बेगूसराय के छात्र प्रदीप कुमार ने 480 अंक के साथ टॉप-10 में पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं डॉ लोहिया हाई स्कूल मोरतर बेगूसराय के छात्र बिजली पंडित ने 479 अंक के साथ छठवां स्थान हासिल किया है। जबकि आर के सी हाई स्कूल फुलवरिया बेगूसराय के छात्र आशीष झा ने 475 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया।

Post a Comment

और नया पुराने