जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बनेंगे तीन पंडाल; जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व रेलवे की सहमति
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महाराष्ट्र से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेनाें के सभी यात्रियों की काेराेना जांच जंक्शन पर ही हाेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व रेलवे की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। तय हुआ कि मुंबई की ट्रेनें प्लेटफाॅर्म एक पर ही लाई जाएंगी। यात्रियों को कतार में जनरल टिकट काउंटर होते हुए बाहर निकाला जाएगा।
इसी क्रम में उनका स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेगी। इसके साथ ही अन्य प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि संक्रमित के साथ ट्रेन में बैठकर आए अन्य लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। जिसे परिजन घर नहीं ले जाना चाहेंगे, उसे विभाग आइसोलेशन में रखेगा। उन्हाेंने बताया कि मुंबई के यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की 10 टीमें गठित की गई हैं।
महाराष्ट्र से ये ट्रेनें आती हैं मुजफ्फरपुर : पवन एक्सप्रेस, बरौनी-बांद्रा सुपरफास्ट, मुजफ्फरपुर-लोकमान्य टर्मिनल जनधारण, ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस।
एक टिप्पणी भेजें