रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू
नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलपुर चंपारण तटबंध से एक कार व बाईक समेत भारी मात्रा में फ्रूटी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गये आरोपियों में संग्रामपुर के अभय कुमार, अनिल यादव, मनोज यादव, मुकेश यादव और बभनौली थाना गोविंद गंज के रंजन ठाकुर के नाम शामिल है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उतर प्रदेश से सड़क के रास्ते एक कार में रखकर भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुुये मंगलपुर चम्पारण तटबंध पहुंची और नाटकीय ढंग से जाल बिछाकर कार सहित आरोपियों को दबोच लिया। कार की तलाशी में आठ कार्टून में रखे एटपीएम के 384 फ्रूटी शराब को बरामद किया। तो वही मंगलपुर बांध से बभनौली थाना गोविंद गंज के रंजन ठाकुर को 74 फ्रूटी शराब व बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
إرسال تعليق