कलेक्टर व एसपी ने द्वारा चीचली व सालीचौका में स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण
रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर भरत यादव और पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव गाडरवारा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 10 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। यहां ऑक्सीजन की कमी वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जायेगा। उन्होंने आदिवासी बालक छात्रावास में कोरंटाइन सेंटर बनाने की हिदायत दी। इस सेंटर में पंखों और बेड की व्यवस्था कराने के लिए कहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान दान देने के इच्छुक समाजसेवियों को ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटन मशीन देने के लिए प्रेरित करने की बात अधिकारियों से कही। इसके पश्चात अधिकारियों को पोडार चौराहा में भी 10 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश मरावी, डॉ. नीलेश पटैल, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. खगेन्द्र सगर, सीएमओ राजेन्द्र कुमार सोनी, टीआई अजय खोबरागड़े, सीईओ जनपद और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें