रिपोर्टर सतीश मिश्रा
बेतिया/पश्चिमी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बेतिया जिले में साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक महिला के बैंक खाते से 1.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. उस महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी। महिला ने बैंक खाते को अप-टू-डेट कराया तो पाया कि उसके खाते से 1.5 लाख रुपये गायब हैं। दरअसल, पूरा मामला नरकटियागंज इलाके के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है। जहां जानकी देवी के एसबीआई बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने 15 बार में 1.5 लाख रुपये निकासी कर ली। जानकी देवी कृषि बाजार स्थित एसबीआई शाखा में पासबुक अप-टू-डेट कराने गयी थी। जब उसने अपना पासबुक देखा तो माथा पीट लिया। इस साल जनवरी से मार्च तक 10-10 हजार रुपये कर उसके खाते से 15 बार अवैध निकासी हुई है। महिला ने बैंक के अधिकारियों को ठगी की घटना से अवगत कराया तो बता चला कि मुंबई से 'आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम' के माध्यम से खाते से अवैध निकासी की गई है। उसके बाद महिला ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
إرسال تعليق