प्रतीकात्मक चित्र |
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों को अगर वैक्सीन लगवाना है तो उन्हें कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। सरकार ने कहा कि है कि उन्हें शुरुआती चरण में वॉक-इन वैक्सिनेशन की अनुमति नहीं होगी। हालांकि 45 साल से ऊपर के लोग अभी भी टीका लगाने के लिए ऑन-साइट पंजीकरण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के अनुसार 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा के बाद भीड़ बढ़ने की आशंका है। भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण के लिए पंजीकरण कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु ऐप पर 28 अप्रैल से शुरू होगा।
एक टिप्पणी भेजें