रिपोर्टर सतीश मिश्रा
चकिया/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अनुमंडलीय अस्पताल चकिया के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रासमंडल मे कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. विजय कुमार पांडे के द्वारा किया गया। जहाँ कुल 180 लोगों को टीका लगाया गया। वही केयर इंडिया के प्रखंड मूल्यांकन समन्वयक हरि ओम प्रसाद केसरी द्वारा उपस्थित लोगों को टीका से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि टीका पूर्णत: सुरक्षित है। टीका का कोई प्रतिकूल प्रभाव किसी भी लाभार्थी के अंदर नहीं पाया गया l मास्क सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का पूरा ख्याल रखा गया था। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीका के प्रति काफी उत्साह देखा गया। मौके पर जीएनएम सानिया राज, चंद्रमाला चंद्रभान, वेरीफायर दीपक कुमार गुप्ता, मोहम्मद आदिल हुसैन, केयर इंडिया के बी.एम.एल.ई हरिओम प्रसाद केसरी, शिक्षक राधेश्याम केसरी, आशा फैसिलिटेटर आशा देवी, आशा प्रमिला देवी, पप्पी देवी, ममता देवी, सेविका शोभा देवी, सहायिका उमरावती देवी व ग्रामीण उपस्थित थे l
إرسال تعليق