जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कोविड-19 और जिले में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों के साथ आज बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन कराने, स्वास्थ्य व्यवस्था, जमीनी विवाद एवं अन्य मामलों में प्रशासन को सजगता से अपनी जिम्मेवारियों का पालन करने का निदेश दिया। प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को गंभीरता से लेने और किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरतने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्र में परिवहन सेवाओं में कोरोना नियम पालन हो, किसी भी प्रकार प्रदर्शन और रैली ना हो यह सुनिश्चित करने की बात कही।
स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने और वैक्सीन की बर्बादी ना हो इसका ध्यान रखने का जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया। जिले में चमकी बुखार को लेकर पहले से सतर्क रहने और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा कोई मामला आने पर त्वरित उपचार हो और इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को पहुंचाने का निर्देश दिया।
जिले कानून व्यवस्था मजबूत हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहने और अपने उच्च अधिकारियों को है सप्ताह इसका रिपोर्ट सौंपने को कहा।
उन्होंने इंगित किया कि कुछ थानाध्यक्ष अपने थानाक्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद के मामलों में संलिप्त रहते है और अपनी जिम्मेदारियों का निष्पक्षता से पालन नहीं करते उनके ऊपर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, सभी डीएसपी, एसडीओ, उप विकास अयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
إرسال تعليق