बिहार : एईएस/जेई., कोविड-19 टीकाकरण कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एईएस/जेई व कोविड-19 से बचाव के सम्बंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई जानकारी।



रिपोर्टर सतीश मिश्रा

चकिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आईसीडीएस कार्यालय चकिया में एईएस/जेई. व कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती अनुमेहा के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया की एईएस/जेई., कोविड-19 टीकाकरण या किसी भी कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक के द्वारा  एईएस/जेई (चमकी) व कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी को बताया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में गृह भ्रमण करना है। गृह भ्रमण के दौरान सभी घरों में इस बीमारी  के लक्षण व बचाव के संबंध में बताना है, तथा किसी के अंदर इस तरह के कोई लक्षण दिखते हैं तो अविलंब  नजदीकी अस्पताल पहुंचना है, ताकि बच्चे का समय इलाज हो सके एवं बच्चे को  बचाया जा सके।  

सभी आंगनबाड़ी सेविका को बी.एम.सी. दीपक के द्वारा यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र की 6 सेवाओं में  टीकाकरण  की सेवा  बहुत ही अहम है। टीकाकरण सारणी को बताते हुए यह भी बताया गया कि टीका से बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त टीकाकरण किया जाता है। नियमित टीकाकरण में ही जापानी इंसेफेलाइटिस से  बचाने के लिए जे. ई.  का 2 टीका लगता है, प्रथम  9 महीने से 12 माह तक के बच्चे को  एवं दूसरा 16 से 24 महीने तक के बच्चे को। टीकाकरण से बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है  जिससे बच्चे बीमारी से बचते हैं। 

कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष या 45 वर्ष से ऊपर के ब्यक्ति को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया एवं सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग, बार-बार हाथों को धोने व साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये बताया गया। रश्मि राज व सुकेश कुमार के द्वारा पोषण ट्रेकर पर प्रशिक्षण दिया गया। 

मौके पर  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  श्रीमती अनुमेहा, यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक, महिला पर्यवेक्षिका अम्बालिका कुमारी, माधुरी कुमारी, प्रखंड समन्वयक रश्मि राज, परियोजना सहायक सुकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर उमेश्वर कुमार मिश्रा के साथ सेक्टर 3 सेविका उपस्थित थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post