रिपोर्टर सतीश मिश्रा
चकिया/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अहिरौलिया वार्ड नं.-1, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -40 पर ए.ई.एस./जे.ई. (चमकी) एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस चौपाल में ग्रामीणों को इस बिमारी के लक्षण व बचाव के बारे में बताया गया। जिसमें चमकी बुखार के लक्षण के पहचान- तेज बुखार आना बेहोशी होना पहचानने की क्षमता में कमी होना, हाथ पांव शरीर में कंपकंपी, होना लार टपकना, बड़बड़ाना।
रोकथाम के उपाय - बच्चे को हवादार जगह में दाएं या बाएं करवट सुलाना, साफ कपड़े और ताजे पानी से बच्चे के शरीर को पोछना, बच्चा अगर होश में हो पेरासिटामोल सिरप या गोली ओआरएस का घोल पिलाना और अविलंब अस्पताल पहुंचना बच्चे को धूप में जाने से बचाना, जूठा कच्चा अद्ध पक्का फल खिलाने से रोकना, बच्चे को खाने पीने पर विशेष ध्यान रखना, रात में भरपेट खाना खिला कर के सुलाना, रात में सोने से पहले गुड खिलाना। इस तरह के लक्षण आने पर तुरन्त नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया गया ताकि समय इलाज हो सके एवं बच्चों का जान बचाई जा सके तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष या 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लेने हेतु बताया गया साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग करना, हाथ हमेशा धोते रहना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना बताया गया। मौके पर प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक धर्मेन्द्र कुमार, यूनिसेफ के बी.एम.सी. सुजीत कुमार दीपक, केयर के बी एम कुन्दन कुमार रौशन, महिला पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी, आशा फैसिलिटेटर नीरू देवी, आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी, रानी देवी, आंगनबाड़ी सेविका सीमा देवी, दुर्गा देवी व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें