मध्य प्रदेश में खुलेंगे 2 हजार 2000 बिस्तर के अस्पताल, गरीबों को मुफ्त राशन



भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन इसे रोकने के लिए तमाम फैसले ले रहे हैं, लेकिन संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सीएम ने ऐलान किया कि राज्य के 4 बड़े शहर इंदौर-भोपाल और ग्वालियर-जबलपुर में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 2000 बिस्तर के अस्पताल खोलेंगी। इंदौर के राधास्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों जैसा प्रयोग भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य महानगरों में भी होगा।

गरीबों को तीन महीने तक फ्री में मिलेगा राशन
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री जिले के कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिस दौरान सीएम ने कहा कि गरीब लोग चिंता नहीं करें, बीपीएल कार्ड धारकों अगले तीन महीने का राशन राज्य सरकार मुफ्त में देगी।

आर्मी अस्पतालों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
सीएम शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोली जायेंगी। इनमें कोविड मरीजों का इलाज होगा। इस विषय पर मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से चर्चा ही है। इसके बाद सीएम ने सुदर्शन कोर कमांडर अतुल्य सोलंकी और बिग्रेडियर आशुतोष शुक्ला के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि आर्मी चारों शहरों के अपने अस्पतालों के 430 बेड कोरोना मरीजों के लिए देने को तैयार है। इतना ही नहीं आर्मी इसके लिए स्टाफ भी देगी।

प्रदेश में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में प्रधानमंत्री जी से मेरी बात हुई है। उन्होंने प्रदेश को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं में हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया है।

37 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन के प्लांट
बता दें कि रोज मीडिया में मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की मारामारी और अस्पतालों में खाली बेड को लेकर खबरें आ रहीं हैं। इसी बीच सीएम ने घोषणा की है कि अब सरकार 37 जिलों में ऑक्सीजन निर्माण के प्लांट लगाएगी। मुख्यमंत्रीअफसरों को निर्देश दिए हैं कि तीन माह में यह काम पूरा कर लें। उन्होंने इसके लिए जल्द से जल्द जगह का चुनाव करने के आदेश दिए हैं।

प्रदेश में कोरोना ऐसे बरपा रहा कहर
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के करीब 13 हजार नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में सबसे ज्यादा 1,703 केस आए हैं। जिसमें 5 संक्रमितों की मौत हो गई। जबलपुर में रविवार को 5 संक्रमितों की मौत हुई है। इंदौर में  7 मरीजों की जान चली गई। वहीं ग्वालियर में पिछले तीन दिन से एक हजार से ज्यादा नए केस देखने को मिल रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم