बिहार : दिलावरपुर टी -20 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

कल्याणपुर/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। दिलावरपुर टी -20 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन दिलावरपुर के पैक्स अध्यक्ष सह भावी मुखिया प्रतिनिधि शीलनिधि कुंवर ने किया। मैच साहेबगंज डेंजर और दिलावर पुर DCC के बीच खेला गया। साहेबगंज ने पहले ब्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 186 रन ही बना पाई।  दिलावरपुर ने 15 ओवर 5 बॉल में ही मैच जीत लिया। शीलनिधि कुंवर पैक्स अध्यक्ष सह भावी मुखिया प्रतिनिधि के तरफ से दिलावरपुर विजेता टीम को साइकल और 5051 रुपया दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोहरपुर निवासी अशोक सिंह, संजीत कुमार, गया पाण्डे, बुंदेला कुंवर, राजीव कुमार, चंदन पाण्डे, सुरेंद्र ठाकुर, विकेश कुमार, रंधीर कुमार, मुना कुमार, सुबास कुंवर, सुबोध कुंवर आदि उपस्थित रहे। 



Post a Comment

और नया पुराने