प्रतीकात्मक चित्र |
नासिक/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों की मौत का समाचार है। प्रशासन का कहना है कि इस टैंक लीक होने पर ऑक्सीजन सप्लाई को आधे घंटे तक रोकना पड़ा। एनडीटीवी के अनुसार नासिक के कलेक्टर ने मौतों की पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप रही जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर रखे 22 मरीजों की मौत हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि अब लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है। राजेश टोपे ने बुधवार को इस घटना की जांच कराने की घोषणा की। टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नासिक के अस्पताल में 11 मरीजों की मौत हो गयी जो वेंटिलेटर पर थे। उस टैंकर से रिसाव देखा गया जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की गहन जांच करेगी। टैंक से ऑक्सीजन का कथित तौर पर रिसाव होने का एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें