पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में भी कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। दरअसल राज्य में जब से प्रवासी लोग वापस आने शुरु हुए है, तभी से संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। हालांकि राहत की बात है कि इसके वाबजूद रिकवरी रेट 77.88 फीसदी पर है। जबकि बीते 24 घंटे में 67 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इस तरह अब तक राज्य में 2222 लोगों की जान गई है। वहीं इस दौरान 11,801 नए केस सामने आए है। जो कहीं न कहीं चिंता पैदा करती है।
बता दें कि बिहार सरकार के नए आंकड़े जारी होने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 89660 हो गई है। वहीं राज्य के अस्पतालों को भी बेड्स,ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है। इस बाबत सीएम नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा है कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तत्काल बेड बढ़ाया जाये। दूसरी तरफ पटना के जिलाधिकारी ने एक अहम फैसला में 90 निजी अस्पतालों की सूची जारी की है। जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। साथ ही सख्त संदेश दिया है कि इन अस्पतालों के अलावा किसी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
मालूम हो कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी स्वीकार किया है कि स्थिति गंभीर है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 को हल्के में नहीं लेने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है।
إرسال تعليق