रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल कपिल अशोक ने अवर निबंधक रक्सौल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रक्सौल एवं अध्यक्ष नगर परिषद रक्सौल से वित्तीय अनियमितता पर स्पष्टीकरण की मांग की है।
जिलाधिकारी ने श्री चीनी राम वार्ड संख्या 7, रक्सौल एवं अन्य सात व्यक्तियों द्वारा समर्पित परिवार पत्र पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पूर्वी चंपारण मोतिहारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता रक्सौल द्वारा कराई ।
जांच दल के द्वारा 15 वित्त आयोग की राशि से भूमि क्रय करने से राशि विचलन होना, इकरार के आधार पर पांच करोड़ संतानवे लाख रुपये का भुगतान करने से भारी वित्तीय अनियमितता की बात प्रमाणित पाते हुए अनुशासनिक एवं विधि सम्मत कार्रवाई हेतु अनुशंसा की है।
जांच दल की अनुशंसा के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त पदाधिकारीरियों एवं अध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु विभाग को प्रेषित कर दिया जाएगा।
إرسال تعليق