बिहार : अपराधियों के हौसले बुलंद, एक-एक आदमी पर 27 गोलियां दागते हैं


राजद नेता की हत्या पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर निशाना

पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कटिहार के सालमारी बाजार में नकाबपोश बदमाशों ने 52 साल के राजद नेता और कपड़ा व्यवसायी निर्मल बबूना की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके सीएम से पूछा है कि क्या आपकी संवेदना मर चुकी है?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय नीतीश जी, क्या आपकी संवेदना मर चुकी है? सत्ता संरक्षित और संपोषित हत्यारों ने तांडव मचा रखा है। आपके अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इत्मीनान से नाचते हुए वो एक-एक आदमी पर 27 गोलियां दागते हैं, क्योंकि वो जानते है उन्हें बचाने वाला पटना में बैठा है।'

बाइक सवार बदमाशों ने राजद नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बदमाशों ने बूबना की हत्या के दौरान पंद्रह से अधिक राउंड गोलियां चलायी। तीन से अधिक गोली उनके शरीर में लगी है।

Post a Comment

और नया पुराने