रिपोर्टर सतीश मिश्रा
पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ा हजार के पार पहुंच चुका है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गई है। सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया है। 31 मई तक तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। तमाम चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, टेक्नीशियन और संविदा कर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार एहतियात बरत रही है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएसए पांडेय ने जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। आदेश में अध्ययन और मातृत्व अवकाश को वरीयता दी गई है। बाकी के सभी तरह के अवकाश को रद्द करते हुए छुट्टी पर गए कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने के आदेश दिए गए हैं।
إرسال تعليق