नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। जिस कारण अनेक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। लेकिन इसके वाबजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। उधर केंद्र सरकार ने कहा है कि वैक्सीन लगाने के कुल दस हजार लोगों में से 3 लोग ही संक्रमित हुए है। जो वैक्सीन को लेकर काफी शंका दूर करती है।
कोरोना वायरस से पहली बार दो हजार से लोगों की मौत हुई है। जो कोरोना की भयावहता को ही दर्शाता है। वहीं अब सरकार ने संकेत दिया है कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज की जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ ले सकें। वहीं सरकार ने एक बहुत बड़े निर्णय में घोषणा की है कि आगामी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन का लाभ दिया जा सकेगा।
मालूम हो कि सरकार ने आंकड़े का हवाला देते हुए कहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले 5500 लोग पॉजिटिव हुए है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अब तक कोवैक्सीन और कोविशील्ड की लगभग 13 करोड़ डोज दी गई है। वहीं केंद्र एम्स के निदेशक ने साफ किया है कि वैक्सीन कई गंभीर बिमारी से बचाने में कारगर है। लेकिन वैक्सीन लेने के बाद मास्क जरुर पहननी चाहिये। कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये।
إرسال تعليق