बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को छात्रों पर लाठियां भांजती पुलिस। |
पटना/बिहार//अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रोहतास जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकारी आदेश के बाद यहां गौरक्षणी मोहल्ले में कोचिंग संस्थानों को बंद कराने पहुंचे प्रशासनिक अमले के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया और इस दौरान उपद्रवियों द्वारा किये गए पथराव में नगर थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी कोचिंग संस्थानों व विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सहायक अनुमंडल दंडाधिकारी फिरदौस रिजवान तथा सासाराम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद को गौरक्षणी मोहल्ले में कई कोचिंग संस्थानों के खुले होने की जानकारी पर कार्रवाई के लिए भेजा गया था। अधिकारी जब कार्रवाई कर रहे थे तभी छात्रों व उनकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़,आगजनी व पथराव भी किया गया। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि छात्रों को आगे कर अराजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह समेत 2 पुलिसकर्मी को चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। एसपी के मुताबिक पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली भी चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। भारती ने कहा कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें