कोरोना : 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण एक मई से


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्र की मोदी सरकार ने 45 साल से कम उम्र में बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर अब 45 साल से कम के लोगों को टीकाकरण की सशर्त मंजूरी दे दी है। एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 का टीका लगवा सकेंगे। इसके साथ ही विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीकों की खरीद और टीका लगवाने की पात्रता में ढील दी जा रही है। 

सरकार ने कहा है कि टीका निर्माताओं को उत्पादन और बढ़ाने के लिए तथा नए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विनिर्माताओं को आर्किषत करने के लिए प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं। टीका निर्माताओं को उनकी 50 प्रतिशत तक आपूर्ति पूर्व घोषित दाम पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में बेचने का अधिकार दिया गया। 

राज्यों को टीका निर्माताओं से अतिरिक्त खुराक सीधे खरीदने का अधिकार भी मिल गया है। स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों समेत प्राथमिकता वाले समूहों को दूसरी खुराक देने में प्राथमिकता दी जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post