मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अहियापुर थाना क्षेत्र से पांच शातिरों को पुलिस ने दबोचा है। इनके पास से पुलिस को कुछ हथियार भी मिलें हैं। हाल में जेल से छूटे एक शातिर को पकड़कर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर विशेष पुलिस टीम ने चार अन्य को धर दबोचा। शेखपुर के व्यवसायी विनोद चौधरी हत्याकांड में संलिप्तता के शक पर सभी शातिरों को टीम ने पकड़ा है। सिटी एसपी राजेश कुमार ने अहियापुर थाने में पांचों से अलग-अलग तीन घंटे तक पूछताछ की।
एसआईटी व अहियापुर थानेदार सुनील कुमार रजक ने शेखपुर ढाब के शातिर को दबोचा था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एसआईटी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चार और शातिरों को पकड़ा। पुलिस इनके मोबाइल की कॉल डिटेल और 20 मार्च की रात की टावर लोकेशन खंगाल रही है। बताया जाता है कि पकड़ाए एक शातिर का पिता शराब तस्करी में फरार चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें