रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले की 66 स्वास्थ्य संस्थाओं में सोमवार 26 अप्रैल को 1585 नागरिकों को #COVID19 का टीका लगाया। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 231 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 617 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 470 लोगों को प्रथम व 219 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। इसके साथ ही 33 फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रथम व 10 को द्वितीय डोज एवं स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को प्रथम व 4 कर्मचारियों को द्वितीय डोज लगाया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया।
एक टिप्पणी भेजें