आस्था सेवा समिति के बैठक में लिया गया निर्णय
रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू
नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। गरीब और असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 5 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। हर साल की तरह असहाय व गरीब कन्याओं की शादी में शहनाई बजाने की तैयारी जोरों पर है। सनकहीया माई स्थान के प्रांगण में आयोजित बैठक में आस्था सेवा समिति के संचालक उपेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष मनु पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि हर साल आस्था सेवा समिति के बैनर तले गरीब व असहाय कन्याओं का सामूहिक शादी धूमधाम से सनकहीया माई में की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें