रिपोर्टर सतीश मिश्रा
पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार सामने आ रहे नए मामलों में पिछले छह दिनों में राज्य के पटना समेत छह जिलों में 60 फीसदी सक्रिय मरीज मिले हैं। इन छह जिलों में सबसे अधिक संख्या में कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है। इन जिलों में पटना के अलावा गया, भागलपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और सीवान शामिल हैं। गत 3 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच सिर्फ इन छह जिलों में 4555 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। मालूम हो कि राज्य में अभी कोरोना के कुल 7504 सक्रिय मरीज हैं।
पटना कोरोना संक्रमण के मामले में लगातर शीर्ष पर
कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों को लेकर पटना लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। गत -3 अप्रैल को पटना में 359, -4 अप्रैल को 372, -5 अप्रैल को 432, 6 अप्रैल को 486, -7 अप्रैल को 522 और -8 अप्रैल को 743 नए संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में कुल 2914 संक्रमित छह दिनों में चिहिन्त किये जा चुके हैं। दूसरी ओर गया में 463 नए संक्रमित, भागलपुर में 381 नए संक्रमित, जहानाबाद में 315 नए संक्रमित, मुजफ्फरपुर में 323 नए संक्रमित और सीवान में 159 नए संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है।
सात जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या अधिक
स्वास्थ्य विभाग की अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार सात जिलो में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मरीज हैं। इनमें पटना में सर्वाधिक 3205, गया में 541, जहानाबाद में 339, मुजफ्फरपुर में 282, भागलपुर में 335, समस्तीपुर में 185 और सीवान में 153 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं। जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है।
जिले का नाम नए संक्रमित कुल नए संक्रमित मरीज (छह दिन में)
पटना 743 2914
गया 201 463
भागलपुर 145 381
मुजफ्फरपुर 93 323
जहानाबाद 49 315
إرسال تعليق