रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आज सोमवार 26 अप्रैल को जिले की 72 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान कोविड- 19 की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जायेगी। इसमें 45 से अधिक उम्र वालों को कोविड- 19 का टीका लगाया जायेगा।
सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन ने बताया कि ब्लाक सांईखेड़ा के तहत गाडरवारा में सुखदेव भवन, चरक पॉलीक्लीनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाडरवारा, नालंदा स्कूल गाडरवारा, खिरैटी, दहलवाड़ा, खिरिया, धौखेड़ा, सागई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांईखेड़ा में, ब्लाक चांवरपाठा के तहत तेंदूखेड़ा, डोभी, चांवरपाठा, राजमार्ग, बिलेहरा, बोहानी, सिहोरा, खुलरी, मढ़ेसुर, गरहा, बरमानखुर्द, लिलवानी, कचारकोना व गुटोरी में, ब्लाक गोटेगांव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव, मुशरान पिपरिया, झांसीघाट, जमुनिया, दौन, भैंसा, झौत, बौछार, कंदरापुर, मानेगांव व बेलखेड़ी शेढ़ में, ब्लाक चीचली के तहत खंचारी, खमरिया, इमलिया, कल्याणपुर, बटेसरा, पचामा, सालीचौका ग्राम, खला, रातीकरार, गोटीटोरिया, सुद्रास व केसला में, ब्लाक नरसिंहपुर के तहत एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर, रेलवे अस्पताल नरसिंहपुर, हीरापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर, धमना, मलाह पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खुरपा, नयाखेड़ा, मुराछ, धुबघट गौंड़ी, बेलखेड़ा, नरवारा, चौराखेड़ा, चीलाचौन कला, बारूरेवा, बकोरी, लिधारी, कोदरासकला व बिचुआ और ब्लाक करेली के तहत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आमगांव, बघवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली, कठौतिया, बम्हनी व कुम्हरोड़ा में कोविड- 19 की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें