बिहार : बेटी नहीं मिली तो एसएच 74 मुख्य मार्ग को करेंगे जाम, पांच साल बाद भी अपहृत बालिका को खोज नहीं पाई पुलिस


अपहृत बालिका के माता-पिता सभी आलाधिकारियों को की है शिकायत

रिपोर्टर अशरफ आलम 

केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव के निवासी संगीता सिंह ने मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा को एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसकी अपहृत बेटी नहीं मिली तो एसएच 74 मुख्य मार्ग को जाम किया जायेगा। दरअसल मामला है कि आवेदन कर्ता व उसके पति मनोहर लाल सिंह ने कोई भी ऐसा विभाग नहीं है जहां उसने लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज नहीं किया हो। लेकिन इतनी शिकायत के बाद भी सभी जगह से से आवेदनकर्ता वह उसके पति को निराशा ही हाथ लगी।  आवेदनकर्ता के पति श्री सिंह ने बताया कि हमारी पुत्री का अपहरण 12 जून 2016 को मोतिहारी के धर्म समाज चौक पर सामान खरीदने गई थी। जहां से मेरी पुत्री कि अपहरण हो गया। इसकी लिखित आवेदन के आलोक में मोतिहारी टाउन थाना कांड संख्या 371/16 दर्ज कर अनुसंधान में पुलिस जुट गई। जिसमें पूर्व में चल रहे जमीनी विवाद उभर कर सामने आया। घटना स्थिति काफी उलझा हुआ है। बहरहाल अनुसंधान में पुलिस रिपोर्ट में लिखा है कि इस प्रकार अब तक के अनुसंधान पर्यवेक्षण एवं उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार धारा 363 भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त उपेंद्र कुमार, शिव नंद कुमार, चंदन कुमार, नीमा कुमारी चारों पिता राजबल्लभ प्रसाद एवं दुर्गावती देवी पति राजबल्लभ प्रसाद सभी साथी नयागांव थाना केसरिया जिला पूर्वी चंपारण एवं अभियुक्त के मामा एवं दोनों भाई के ससुर के विरुद्ध सत्य प्रतीत होता है।  बरामदगी के पश्चात धारा एवं कांड की प्रकृति में परिवर्तन संभावित है। इस केस में पुलिस की कार्रवाई होने के बावजूद भी अपहृत लड़की का बरामदगी 4 साल 10 महीना बाद भी नहीं हुआ है जो अब तक अधीरता के माता पिता न्याय की गुहार में दर बदर भटक कर थक गए। तब जाकर न्याय कि खातिर प्रखंड के नयागांव बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप एसएच 74 मुख्य मार्ग को सुबह 7 बजे से अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।


Post a Comment

और नया पुराने