बिहार : बिहार में 8 माह बाद 3469 नए केस, पिछले अगस्त के बराबर अब एक्टिव मरीज


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पटना में शनिवार काे बिहार में सबसे ज्यादा 1431 नए कोरोना मरीज मिले। यह अब तक का पीक है। इससे पहले 8 अगस्त 2020 काे पटना में 850 पाॅजिटिव सामने आए थे। इससे पटना में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4938 हो गई है। वहीं राज्य में 3469 नए संक्रमित मिले हैं। 8 महीने बाद कोरोना के इतने मरीज एक साथ हैं आए। इससे पहले 6 अगस्त 2020 को राज्यभर में 3416 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। राज्यभर में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11998 हो गई है। यानी राज्य में कोरोना अब पिछले साल जुलाई-अगस्त की स्थिति में पहुंच गया है।

इससे पहले 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 11916 थी। वहीं गया में शनिवार को रिकॉर्ड 358 मरीज मिले। बिहार में पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे इन 10 दिनों में रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत से गिरकर 95.13 %हो गया है। यानी 3.56 %रेट गिरा है। 1 अप्रैल को रिकवरी रेट 98.69% था। अस्पतालों में 1163 बेड खाली ।


Post a Comment

أحدث أقدم