नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में शनिवार को कोरोना के 89,129 नये मामले आए, जो करीब साढ़े 6 महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोरोना से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्तूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है। पिछले साल, 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नये मामले सबसे अधिक हैं। तब 24 घंटे में 92,605 नये मामले आए थे। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। अब भी 6,58,909 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 481 की, पंजाब में 57 की, छत्तीसगढ़ में 43 की, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 लोगों की, केरल और दिल्ली में 14-14 लोगों की, तमिलनाडु में 12 लोगों की, गुजरात में 11 की और हरियाणा में 10 लोगों की मौत हुई।
एक दिन में कोरोना के 89129 नये मामले, देश में अब 1.23 करोड़ कोरोना मरीज, महाराष्ट्र में 481 मौतें
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें