बिहार: सुशासन से सुस्त शासन तक, पटना में दिन-दहाड़े व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपये


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर बिहार पुलिस के 'आका' तक यह कहते चल रहे हैं कि 'सुस्त शासन' में क्राइम कंट्रोल में है। लेकिन सच तो यह है कि 'अपराधी मस्त, पुलिस पस्त' की स्थिति है। राजधानी पटना में ही दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए.जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग निवासी सिगरेट व्यवसायी जययस गुप्ता पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे। तभी मालसलामी थाना के पलाही पकड़ी के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर झोले में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। राजधानी में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है।


Post a Comment

और नया पुराने