बिहार : टीकाकरण के प्रति लाभार्थियों को जागरूक करने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी: डीएम


प्रखंड स्तर पर बीडीओ को दी गयी समुचित जवाबदेही

प्रतिदिन टीकाकरण के कार्यों का किया जायेगा अनुश्रवण 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने की समीक्षा 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले जिला के सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाए  जाएँ। जिलाधिकारी ने कहा प्रखंड स्तर पर लाभार्थियों को जागरुक करने की समुचित जबाबदेही प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा पंचायती राज प्रतिनिधिगण समन्वय एवं सहयोग प्रदान करेंगे। किसी भी स्तर पर असहयोगपूर्ण रवैया को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।तथा संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी पर कार्य वाई की जाएगी। 

 प्रति पंचायत कम से कम 100  लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य          

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक का आयु वाला जो नया वर्ग है उसमें शिक्षक, उनके परिवार के सदस्य, स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों, जीविका दीदी एवं उनके परिवार के सदस्यों को लक्षित कर टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी के द्वारा प्रति पंचायत कम से कम 100  तथा शहरी क्षेत्रों मे प्रति वार्ड कम से कम 50 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को 10 अप्रैल तक हर हाल मे टीका लगाना सुनिश्चित किया जाये। 

भीड़-भाड़ से निपटने की व्यवस्था करें सुनिश्चित 

जिलाधिकारी ने कहा कि एक साथ अत्याधिक संख्या में लाभार्थियों के आगमन तथा भीड़-भाड़ की स्थिति में पोर्टल प्रविष्टि में समय लगने की संभावना है। उक्त परिस्थिति में लाभार्थी के पहचान की जाँच कर उनके आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाईल नम्बर आदि लेने की प्र्रक्रिया पूर्ण कर उनके विवरणी को संधारित करते हुए उनका टीकाकरण किया जाय एवं पोर्टल के सामान्य रुप से कार्य करने पर संबंधित लाभार्थी के आंकड़ों की विवरणी फोटो एवं पहचान को अपलोड करना सुनिष्चित किया जाये।

प्रतिदिन वीडियो कंफ्रेंसिंग से कोविड टीकाकरण की समीक्षा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कोविड टीकाकरण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी

उन्होंने एईएस / जेई की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु  दलित /महादलित टोलों में चौपाल कराने का निर्देश दिया। सभी आँगन बाड़ी सेविका, जीविका दीदी अपने क्षेत्र मे सभी लोगों के बीच एइएस /जेई के बारे में लोग बताएं कि बच्चों को रात में खाली पेट नहीं सुलायें। रात में मीठा भोजन खिलायें, बुखार आने पर तुरंत नजदीक सरकारी हॉस्पिटल में जाएं। उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र को निदेश दिया कि  कोई केस आता है  तो प्राथमिक उपचार करने के उपरांत ही  उसे  रेफर किया जाए। 

बैठक सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, पीओ (मनरेगा) उपस्थित रहेंगे। इस दौरान  सिविल सर्जन , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं डीपीएम  उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने