बिहार : कोरोना वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित : डॉ. राकेश रंजन


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरिया में हर दिन कोरोना वैक्सीनेशन 

रिपोर्टर अजय मिश्रा 

तेतरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरिया में प्रत्येक दिन  कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। एईएस व जेई से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक पंचायतों व गांव में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश रंजन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में दी। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से पहले फेज में राज्य व जिला के निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के वैक्सीनेशन  का कार्य किया जा रहा है। जिसका दूसरा डोज भी दिया गया है ।वहीं दूसरे फेज में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध को वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस कार्य के लिए क्षेत्र के आशा, सेविका, सहायिका, जनप्रतिनिधि का पूर्णत: सहयोग मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरिया में कोरोना वैक्सीन लेने की अपील  की तथा कहा कि यह वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

Post a Comment

أحدث أقدم