बिहार : डेढ़ सौ की आबादी वाले गांव में 60 को घर हटाने का नोटिस
रिपोर्टर अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया के खिजीरपुरा बेनीपुर पंचायत में एक ही वार्ड के लगभग दो सौ घरों का एक बस्ती है। बस्ती में सभी जाति धर्म व समुदाय के लोग अपना गुजर बसर करते हैं । अधिकांश घर घास के बने हैं। जबकि बहुत से लोग ऐसे भी थे, जिनको उसके अलावा रहने का कोई और दूसरा साधन नहीं है। ऐसे में स्थानीय सीओ प्रवीण कुमार ने उसी गांव के लगभग 60 गरीब लोगों को घर हटाने की नोटिस दी गई है। यह मामला पंचायत के वार्ड नं 5 है। जहां घर हटाने की नोटिस मिलने के बाद सभी के दिलों में ड़र सा बैठ गया है। सभी लोग सहमे-सहमे से हैं। लोगों का कहना है कि हमसे नोटिस तामील कराने वाले एवं गांव के ही संजय राम ने हम लोगों से बीस हजार रुपया दो नहीं तो जमीन खाली करने की धमकी दी। इस वार्ड सहित पूरे पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत गली नाली, लाईटींग की व्यवस्था, जल नल का शुद्ध पेयजलापूर्ति, हर वार्ड में सरकारी राशि से कुंआ का सफाई, सोख्ता सहित कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ में मुखिया हरेंद्र साह से पूछने पर मोबाइल बंद पाया गया। वहीं इस वार्ड के वार्ड सदस्य पति जयप्रकाश सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस योजना की जानकारी हमें अभी पूरी नहीं है इसके विषय में मुखिया जी बतायेंगे। जब एक पत्रकार के द्वारा योजना का नाम बताया गया तो उन्होंने बताया कि मुखिया हरेंद्र साह ने कहा है कि यह सब काम चुनाव बाद जून में होगा। अभी इसकी योजना पास नहीं हुई है।हालांकि बिहार सरकार द्वारा खिजिरपूरा बेनीपुर पंचायत के वार्ड नं -1 में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु 7 लाख रुपए, बेनीपुर में सोखता निर्माण कार्य के लिए 19 लाख 31 हजार 980 रुपये, पंचायत में स्ट्रीट लाईट लगाने के लिये 19 लाख रुपया सहित अन्य योजनाओं का आवंटन खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत में आवंटित है। लेकिन धरातल पर एक भी कार्य नहीं दिखाई दे रहा है।इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया हरेंद्र साह से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह सब योजना आई है। अभी ठीक से पढ़े नहीं है। पैसा आएगा तो कार्य होगा।
إرسال تعليق