रिपोर्टर अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा खजुरिया में NH28 राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को यात्रियों से भरी बस पलट गई । जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी जो गए हैं। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली से दरभंगा जा रहे थे। तभी रास्ते में गढ़वा खजूरिया के समीप हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कुछ यात्री दूसरा बस पकड़ कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। जबकि बहुत से यात्रियों का सामान बस के अंदर फंसा होने के कारण बस से सामान निकलने का इंतजार कर रहे हैं। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों के मदद से नजदीकी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देख लोगों की सहायता की।
एक टिप्पणी भेजें