रिपोर्टर मनीष कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महंगाई को लेकर जहां आम जनता परेशान है। उसके साथ साथ किसान भी अधिक दामों पर डीएपी लेने को मजबूर है। यही स्थिति तुरकौलिया में देखने को मिल रही है। जहां लोकेश कुमार पांडे ने बताया कि महंगाई के साथ-साथ अब खेती करना भी महंगा होता जा रहा है। जहां डीजल पेट्रोल गैस की महंगाई चरम पर है। डीएपी खाद में महंगे दामों पर मिल रहा है। जिससे हम सभी किसान परेशान हैं। खेती में लागत अधिक लग रहा है। लागत के हिसाब से अनाज की उपज एवं दाम नहीं मिल रहा है। जो काफी खेद का विषय है। मौके पर बिट्टू कुमार, सुशील कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजू सिंह, प्रकाश कुमार, कुंदन कुमार, उपेंद्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق