बिहार : चीनी मिलों को बकाया राशि के भुगतान करने के लिए जारी होगा नोटिस


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अपर समाहर्ता, पूर्वी चंपारण शशि शेखर चौधरी की अध्यक्षता में मोतिहारी चीनी मिल से संबंधित नीलाम पत्र वादों पर एक बैठक की गई। अपर समाहर्ता महोदय ने बताया कि नीलाम पत्र से संबंधित बकाया राशि का भुगतान करने हेतु संबंधित पक्षों को शीघ्र नोटिस निर्गत की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर नोटिसो का प्रकाशन प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से भी किया जाएगा।

नीलम पत्रों से संबंधित बकाया राशि के भुगतान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा, विशेष परिस्थिति में मिल की परिसंपत्ति और भूमि का भी कुर्की जब्ती किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मामले को सरकार अत्यंत गंभीरता से ले रही है। दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और कुछ मामलों में विधिक परामर्श प्राप्त करते हुए त्वरित करवाई करने का भी विचार किया गया है।  नीलाम पत्र से संबंधित कुल  37 वाद दायर हैं, जिसमें लगभग 38 करोड़ की राशि सन्निहित है, जिसमें से लगभग 20 करोड़ की राशि वसूल कर जमा की जा चुकी है और लगभग 17 करोड़ की वसूली अभी बाकी है।

बैठक में उप सचिव गन्ना उद्योग विभाग शाहिद परवेज, उप समाहर्ता भूमि सुधार राकेश रमण और ईख पदाधिकारी रेमन्त झा ने भाग लिया।


Post a Comment

أحدث أقدم