रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर और राजगीर के लिए इलेक्ट्रिक बसे चलाई जा रही हैं लेकिन अब परिवहन निगम द्वारा आज से इलेक्ट्रिक बसें दरभंगा तक चलाई जाएँगी। दरअसल आज यानी शुक्रवार से गांधी मैदान से मीठापुर बस स्टैंड होते हुए मुजफ्फरपुर कि रास्ते दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस का परिचालन किया जा रहा है। अभी तक पटना से मुजफ्फरपुर तक इलेक्ट्रिक का परिचालन किया जा रहा था। अब इसे विस्तार करके दरभंगा एयरपोर्ट का परिचालन किया जाएगा।
समय सारणी और किराया
पटना से लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते होते हुए तक चलने वाली इस बस का प्रति व्यक्ति किराया करीब करीब 200 रुपए है। मुजफ्फरपुर से दरभंगा का किराया 125 है, वहीं पटना से दरभंगा एयरपोर्ट का किराया 275 रुपए है। यह बस 7 बजे सुबह गांधी मैदान से चलकर मुजफ्फरपुर 11 बजे पहुंचेगी, वहीं दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर दरभंगा के लिए रवाना हो जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें