बिहार : युवक को गोली मारी, नकदी व मोबाइल फोन लूटा


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनशलवा पुल के पास शुक्रवार की रात आरोपियों ने लूट के दौरान बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। गोली युवक की कमर में लगी है। लुटेरों ने उसके पास की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया, लेकिन बाइक लूटने में नाकाम रहे। घायल युवक को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की छानबीन की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतिहारी की ओर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक बरामद कर ली है। अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज निवासी भगवान दास अपने गांव  के मो. अलताफ के साथ मुजफ्फरपुर से बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच एनएच -28 पर पनशलवा पुल के पास दो बाइक से पीछा कर रहे पाच अपराधियों ने ओवर टेक कर उन्हें रोका। रुकते ही अपराधियों ने भगवान दास के पास से नकदी व मोबाइल लूट ली। बाइक देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। महज पाच मिनट में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतिहारी की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। घटना के दौरान वक्त मोतीपुर पुलिस की गश्ती जीप मोतीपुर ओवरब्रिज के नीचे गाड़ी लगाकर होटल में भोजन करने में मशगूल थी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना हुई है। कितनी राशि लूटी गई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मोबाइल की भी लूट हुई है। पीड़ित की बाइक घटनास्थल से बरामद कर ली गई है। घटना में शामिल आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। कुछ आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था। घायल आयुर्वेद चिकित्सक बताया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم