छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार हुआ फरार, 40 लीटर विदेशी शराब बरामद
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में करीब पांच साल से पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके आज भी धंधेबाज शराब बेच रहे हैं। शराब बेचने के लिए ये धंधेबाज तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां चाय की दुकान में शराब परोसी जा रही थी। जिसकी भनक पुलिस को लग गई फिर क्या था। पुलिस ने धावा बोला लेकिन उससे पहले पुलिस की छापेमारी की भनक चाय दुकानदार को लग गई और वह पुलिस के आने से पहले ही चाय दुकान को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चाय दुकान से चालीस लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। अंडिगोला स्थित चाय दुकान आनंदजी उर्फ लड्डू का बताया जा रहा है। लड्डू जवाहरलाल रोड स्थित किराए के मकान में रहता है। छापेमारी की भनक मिलते ही वह मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें