भोपाल,/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है और यहां वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी भेपाल से भेजा गया है। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को यहां बताया गया कि छिंदवाड़ा और रतलाम में लॉकडाउन एक अप्रैल को रात 10 बजे से 5 अप्रैल की शाम 6 बजे तक तथा बैतूल में 2 अप्रैल की रात 10 बजे से 5 अप्रैल की शाम 6 बजे तक रहेगा। खरगौन में 2 अप्रैल की रात 8 बजे से 5 अप्रैल की शाम 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भोपाल से उन चार शहरों में भेजा गया है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक फैल रहा है।
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल और खरगौन में लॉकडाउन
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें