बिहार : चार लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला


रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। तीन साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुए शादी के बाद ससुराल वालों ने चार लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाल दिया हैं।घटना नौतन थाना क्षेत्र के बनहौरा नोनिया टोली की बताई जा रही है। पीड़ित महिला शुकवारी देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पति तारकेशवर, ससुर राजू महतो तथा सास गिरजा देवी को आरोपी बनाया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर रही है। पीड़ित महिला शुकवारी देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि बीते तीन साल पहले मेरे पिता ने उपहार स्वरूप बाइक, बर्तन, कपडा, सोना देकर तारकेशवर महतो से शादी की । शादी के बाद से एक साल ठीक ठाक चला। बताया कि एक साल के बाद एक बच्ची पैदा हुई तो ससुराल वाले कुलक्षनी आदि कह कर प्रताड़ित करने लगे। एक बार उसे जलाने की कोशिश की गई तो उसने भागकर अपनी जान बचाई । अब ससुराल वाले चार लाख रुपये की मांग कर रहे हैं । रूपये नहीं मिलने पर अपने पुत्र की दूसरी शादी करने तथा मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । 


Post a Comment

Previous Post Next Post