बिहार में कोरोना का कहर! महाराष्ट्र की तरह कोरोना विस्फोट हो जाए तो आश्चर्य नहीं : मंत्री मुकेश सहनी

तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार को लॉकडाउन लागू करने का दिया सुझाव

पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में कोरोना विस्फोट होने के बाद राज्य में खलबली मच गई है। बीते 24 घंटे में ही 8,000 से ज्यादा केस सामने आये हैं। जिसके बाद नीतीश सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। नीतीश मंत्रिमंडल में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने सरकार से लॉकडाउन लगाने की पुरजोर मांग की है। 

बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। जिसके बाद यदि जल्द सरकार ने जल्द ही फैसला नहीं लिया तो महाराष्ट्र की तरह कोरोना विस्फोट हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। वहीं उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि यदि आवश्यकता पड़े तो उनके सरकारी अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जा सकता है। 

मालूम हो कि इससे पहले सरव्दलीय बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार को लॉकडाउन लागू करने का सुझाव दिया था। राज्य में अब दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। जिसके बाद स्थिति और भयावह हो गई है। हालांकि राज्य में सरकार ने कुछ पाबंदियां भी लगा दी है। लेकिन इसके वाबजूद केस बढ़ते जा रहे है।

Post a Comment

और नया पुराने